Member Of Parliament, Chhindwara (M.P.)
Chhindwara, India
Joined on 4 January, 2019
https://www.facebook.com/NakulKNath/
₹25 गैस सिलेंडर के दामों में पुनः बढ़ोतरी की गई । ऐसे जनविरोधी फ़ैसलों से जनता त्रस्त हैं, लगता है भाजपा सरकार आम जनता को भूल चुकी है । आए दिन पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि जारी है । मैं भाजपा सरकार से पूछना चाहता हूँ क्या यही आपका विकास है ? #gaspricehike
महान स्वतंत्रता सेनानी , स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति 'भारत रत्न' डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की पुण्यतिथि पर शत शत नमन ।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी के अथक प्रयासों से आई.टी.सी कंपनी के सी.एस.आर फंड से हमारे छिन्दवाड़ा जिले के किसानों को उन्नत कृषि की ओर अग्रसर करने के लिए @OfficeOfKNath जी और @ITCCorpCom कंपनी को हृदय से धन्यवाद देता हूँ ।
राज्यसभा सांसद आदरणीय @digvijaya_28 जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।
- ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ ।
वीरता और साहस के पर्याय अग्रणी स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी को पुण्यतिथि पर शत-शत नमन ।
अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने वाले महान योगी एवं परम ज्ञानी संत रविदास जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन ।
“आमजन के निवाले पर हमला”
पेट्रोलियम पदार्थों में बेतहाशा वृद्धि लगातार जारी है । जिसमें पुनः भाजपा सरकार द्वारा ₹25 गैस के दाम बढ़ाए गए, खुदरा बाजारों में खाद्य तेल भी 150 के पार पहुंच गया है । भाजपा सरकार ने आमजन के निवाले को महँगा करने का रिकॉर्ड स्थापित किया है ।
...के साथ ही @ImIshant द्वारा 100 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड इस मैच में बनाए जाने पर देश गौरान्वित है । 2/2
भारत इंग्लैंड टेस्ट सिरीज़ के तीसरे मुक़ाबले में भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन व जीत पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ ।
2 पारियों में @akshar2026 पटेल द्वारा 11 विकेट लेकर मैन आफ द मैच , @ashwinravi99 द्वारा 7 विकेट लेकर 400 विकेट लेने का रिकॉर्ड...1/2
बस करो जुमलों की बौछार,
अपना वादा याद करो भाजपा सरकार...
देश का युवा माँगे रोज़गार,
कुछ तो शर्म करो भाजपा सरकार ।
#modi_job_do
#मोदी_रोज़गार_दो
#Mama_Rojgaar_Do
सिख धर्म के सातवें गुरु श्री हर राय साहिब जी के प्रकाश पर्व पर कोटि-कोटि नमन ।
बीते दिनों दिशा मीटिंग में स्वास्थ्य सुविधा सुधार को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया पूर्वाभास अनुसार कोविड के केस अन्य प्रदेशों में पुनः बढ़ रहे हैं, उसका हमारे जिले में भी पहुँचने का ख़तरा है।
मैं जिलेवासियों से अपील करता हूँ कि सरकार द्वारा जारी निर्देशों का अवश्य पालन करें।
राजस्थान सरकार के शानदार बजट में 50हज़ार युवाओं को सरकारी नौकरी, प्रतियोगिता परीक्षाओं में मुफ़्त रोडवेज़, किसानों को ब्याज फ़्री लोन, 50 लाख तक के फ़्लैट पर स्टाम्प ड्यूटी घटाकर 4% एवं महिलाओं को मुफ़्त सैनेट्री पैड जैसे सहरानीय घोषणाएँ शामिल है।@ashokgehlot51 जी को शुभकामनाएँ ।
मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष @VikrantBhuria जी को जन्मदिवस की अनंत शुभकामनाएँ ।
- ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य , दीर्घायु जीवन और उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ ।
आगर से युवा विधायक व मध्यप्रदेश NSUI अध्यक्ष छोटे भाई श्री @VipinWankhede_ को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
- ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ ।
कोरोना का सहारा लेकर पेट्रोल-डीज़ल, रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर भाजपा सरकार आम आदमी पर आर्थिक आघात कर लूट रही है । भाजपा सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए कि जनता के आक्रोश के समक्ष सत्ता का मद चूर हो जाता है ।
जनता के हितों के लिये @INCIndia सदैव जनता के साथ है ।
महिलाओं के उत्थान के लिए जीवन भर कार्यरत, महान स्वतंत्रता सेनानी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी जीवनसंगिनी कस्तूरबा गाँधी जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन ।
छिंदवाड़ा-नागपुर यात्री ट्रेन प्रारंभ होने पर जिले वासियों को शुभकामनाएँ।आज आदरणीय @OfficeOfKNath जी की 35 वर्ष की मेहनत सफल हुई उन्हें धन्यवाद।उनका सपना जिले को @RailwaySeva के माध्यम से महानगरों से जोड़ने का है भविष्य में जिले को महानगरों से जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा
इंदौर के DNS अस्पताल में आदरणीय पिता जी और अन्य साथियों के लिफ्ट टूटने से गिरने की जानकारी मिली।
- ईश्वर की असीम कृपा से पिता जी एवं सभी हमारे साथी सुरक्षित है ।
@OfficeOfKNath @jitupatwari @sajjanvermaINC
End of content
No more pages to load